Aditya Mehta Leads Home Country Challenge In Indian Open

संभालेंगे भारत की कमान
सैकेंड इंडियन ओपन स्‍नूकर चैंपियनशिप में भारत की ओर से आदित्‍य मेहता कमान संभालेंगे. मेहता ने पिछले महीने इंग्‍लैंड में संपन्न हुए क्‍वालि‍फाइंग राउंड को जीतकर इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है. मेहता 64 खिलाड़‍ियों के ड्रॉ में अकेले इंडियन स्‍नूकर प्‍लेयर हैं जिन्‍होंने क्‍वालीफाइ राउंड को जीतकर चैंपियनशिप में जगह बनाई है. इसके अलावा छह अन्‍य भारतीय खि‍लाड़ी वाइल्‍ड कार्ड से इस चैंपियनशिप में एंट्री ले रहे हैं. इन खि‍लाड़ि‍यों में वर्ल्‍ड चैंपियन पंकज आडवानी, नीरज कुमार, बृजेश दामानी, धमेंद्र लिली, सुमीओत तलवार और फैजल खान शामिल हैं. यह सभी प्‍लेयर इंग्‍लैंड, स्कॉटलैंड, चीन और थाइलैंड के खिलाड़ियों से भिड़ेंगे और इन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को 64 खिलाड़ि‍यों में जगह मिलेगी.

पिछले साल बने थे रनरअप

50वीं वरीयता प्राप्‍त स्‍नूकर खिलाड़ी आदित्‍य मेहता इंडियन ओपन स्‍नूकर चैंपियनशिप 2013 में रनरअप रह चुके हैं. इस प्रतियोगिता में आदित्‍य मेहता का पहला मुकाबला 33वीं रैंकिंग प्राप्‍त अंग्रेज खिलाड़ी मार्क किंग से होगा. इससे पहले मेहता पिछले महीने हुई वेल्‍श ओपन के थर्ड राउंड तक पहुंचे थे.

Leave a comment