जनता से जुड़ी समस्याएं जैसे सफाई, पेयजल आपूर्ति, वाटर लॉगिंग, सीवर समस्या, विद्युत, खाद्यान्न वितरण के साथ कानून व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई और समाधान के लिए शहर में एक बार फिर चौपाल लगाई जाएगी। 21 जुलाई से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन की चौपाल लगेगी। मगर इस बार चौपाल में जनता के सवाल होंगे और कठघरे में जवाब देने के लिए संबंधित अधिकारी होंगे। मतलब साफ है कि पिछली समस्याओं पर अगर कार्रवाई नहीं हुई होगी तो इस बारे जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा। वहीं पहली बार आने वाली समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
जेपी मेहता इंटर कॉलेज से होगा स्टार्ट
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 21 जुलाई से चौपाल लगाई जाएगी। पहली चौपाल जेपी मेहता इंटर कॉलेज में लगेगी। इसके बाद 22 को नगर निगम जोन कार्यालय नदेसर में, 23 जुलाई को नगर निगम कार्यालय आदमपुर में, 26 जुलाई को डुमराव बाग कॉलोनी पार्क में, 27 को दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में, 28 को भरत मिलाप मैदान, नाटी इमली में, 29 को प्राइमरी पाठशाला, शिवपुर में, 30 को सरस्वती इंटर कॉलेज, सुडि़या में, 31 को कबीर नगर उपवन पार्क में, दो अगस्त को टाउन हाल मैदान में, तीन को ब्रिज इन्क्लेव पार्क में, चार को सफाई चौकी कार्यालय चेतगंज में, पांच को नगर निगम प्रेक्षागृह में, छह को संकुल भवन चौकाघाट में, नौ को बंगाली टोला इंटर कॉलेज और दस अगस्त को डीएवी इंटर कॉलेज में चौपाल लगेगी। इससे पहले डीएम ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि पूर्व में आयोजित चौपाल में आई समस्या के निस्तारण को लेकर दिये गए निर्देश का अनुपालन न होने पर कार्रवाई तय है।
Source: InextLive Jagran