पेट्रोल के दामों में कमी तो डीजल के दामों में हुआ इजाफा

वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने कल देश का आम बजट पेश किया। ऐसे में सब बजट को लेकर अपनी अपनी राय बता रहे हैं। वहीं सरकार ने कल आम बजट से पहले पेट्रोल व डीजल के दामों में फेरबदल हो गया है। इंडियन आयल कारपोरेशन का कहना है कि पेट्रोल में सातवीं बार कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं डीजल के दाम 1.47 रुपये लीटर बढ़ाए गए हैं। यह डीजल कीमतों में इस महीने में दूसरी वृद्धि की गई है। ऐसे में इन दामों में फेरबदल से पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर हो गया है। वहीं डीजल का दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गया है। डीजल के दामों से लोगों के चेहरे पर जहां थोड़ी मायूसी दिखाई दी। डीजल मूल्यों में यह इस महीने दूसरी वृद्धि है।

दामों में हुई कमी
इससे पहले डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। वहीं पेट्रोल के दामों में कमी आने से लोगों के चेहरे पर काफी खुशी भी दिखी है। पेट्रोल के दामों में यह लगातार सातवीं बार की कटौती है। इससे पहले 18 फरवरी को पेट्रोल के दाम 32 पैसे लीटर घटाए गए थे। Read more http://inextlive.jagran.com/petrol-cheaper-and-diesel-hike-201603010007