तारों के कैद से आजाद होगा मोहद्दीपुर

बिजली विभाग मोहद्दीपुर के लोगों को अगले छह माह में राहत देने जा रहा है। छह माह बाद मोहद्दीपुर में एक भी हाई वोल्टेज तार आसमान में नहीं दिखेगा। विभाग इस एरिया के तारों को अंडरग्राउंड करने की तैयारी कर रहा है। खोराबार और शाहपुर सब स्टेशन के तार को अंडरग्राउंड किया जा रहा है, जबकि जीडीए सब स्टेशन पर सप्लाई के लिए जीडीए खुद अंडरग्राउंड का कार्य कर रहा है। इसके अलावा मोहद्दीपुर बस स्टेशन से चार फाटक तक आने वाले 11 हजार वोल्ट की लाइन के कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है.

पब्लिक को होगा सबसे अिधक फायदा

मोहद्दीपुर एरिया के अगर सभी हाई वोल्टेज तार अंडरग्राउंड कर दिए जाए तो सबसे अधिक फायदा पब्लिक को होगा। बारिश में जैसे ही आंधी चलती है मोहद्दीपुर मेन सब स्टेशन से बक्शीपुर और तारामंडल सप्लाई करने वाले 33 हजार के तार पर कहीं न कहीं पेड़ गिर जाते हैं और दोनों सब स्टेशन की लाइन बंद हो जाती है। हाल में 18 मई को आई आंधी में पैडलेगंज के पास तार पर पेड़ गिर गया था, जिसके कारण लगभग 24 घंटे तक दोनों सब स्टेशन बंद रहे। वहीं, मोहद्दीपुर से शाहपुर और खोराबार सब स्टेशन को सप्लाई करने वाली लाइन भी अंडरग्राउंड होने जा रही है। अगर यह कार्य पूरा हो गया तो दोनों सब स्टेशन पर मेन सब स्टेशन से बिजली ट्रिप होने की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा मोहद्दीपुर के सभी 11 हजार वोल्टे के तार अंडरग्राउंड होने के बाद पूरे मोहद्दीपुर एरिया को फायदा होगा, क्योंकि इन तारों के अंडरग्राउंड हो जाने से हाई वोल्टेज के तार से होने वाले लोकल फॉल्ट तो समाप्त हो ही जाएंगे। यही नहीं कई बार हाई वोल्टेज के तार एलटी लाइन पर गिर जाते हैं, जिससे घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ जाता है। इस कार्य से पब्लिक की यह प्राब्लम लगभग दूर हो जाएगी।

Source: Inext Live Jagran

एक हफ्ते से 20 गांवों में छाया अंधेरा

सिक्टौर बिजली उपकेंद्र से जुड़े दस गांवों में बीते एक सप्ताह से अंधेरा है। एक सप्ताह पहले महराजगंज के मानीराम टोले में 11000 वोल्ट का तार टूट कर बंसराज और लौटू के छत पर गिर गया था। जिसके बाद से इन गांवों की बिजली बाधित है। बिजली नहीं आने गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों के सभी बिजली के उपकरण बंद पड़े हैं। मोबाइल चार्ज कराने के लिए भी भी गांव के लोगों को दूर जाना पड़ रहा है।

टोले के लोग कर रहे विरोध

बिजली विभाग के कर्मचारी महराजगंज के मानीराम टोले में 11000 वोल्ट का तार टूट जोड़ने गए तो गांव के लोग उनका विरोध करने लगे। गांव के लोगों का कहना है बिजली का तार रिहायशी क्षेत्र से नहीं ले जाया जा सकता है। जिस तरह से यह तार टूटकर गिरा उससे गांव तरह की कोई दूसरी घटना घटी तो बड़ा हादसा हो सकता है वहीं बिजली विभाग के लोग उसी रास्ते से तार ले जाने पर आमादा है। शनिवार को तार जोड़ने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों के विरोध करने के कारण वापस लौटना पड़ा।

पुलिस से मांगा सहयोग

मानीराम टोले से बिजली का तार खिंचवाने के लिए विभाग के जेई त्रियुगी नारायण सिंह ने थाना गुलरिहा से सहयोग मांगा। थाना प्रभारी गुलरिहा ने सरहरी चौकी को निर्देश दिया। शुक्रवार को फिर पुलिस के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी तार जोड़ने जोड़ने गए पर गांव वालों के विरोध पर तार बिना जोड़े टीम को वापस लौटना पड़ा। गांव के लोगो का कहना था कि तार 30 साल पहले गया था तब यहां घर नहीं बने थे। अब कई लोग घर बनवा लिए हैं.  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

यह क्या? 15 फीट रास्ते में छह फीट चौड़ा नाला

 अब आप नगर निगम के निर्माण विभाग को क्या कहेंगे? विभाग ने 15 फीट के रास्ते में छह फीट नाला निकाल दिया। प्रस्ताव पर खफा महुईसुघरपुर वार्ड के प्रयागपुरम कॉलोनी के नागरिकों ने बुधवार को कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि नगर आयुक्त से बात कर कार्रवाई की जाएगी.

100 से अधिक घरों का रास्ता

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गौरव राय ने बताया कि यहां वर्तमान में तीन फीट चौड़ा नाला है। जिससे कॉलोनी का पानी आसानी से बाहर चला जाता है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और पार्षद की मिली भगत से नाले को चौड़ा किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब नगर निगम द्वारा नाला चौड़ा करके कॉलोनीवासियों के लिए और अधिक प्रॉब्लम खड़ी कर रहा है। पूरे साल यहां आने- जाने वालों को परेशानी तो होगी ही खुले नालों के कारण यहां दुर्घटना की भी आशंका बढ़ जाएगी। सबसे अधिक डर बच्चों को होगा, जो कभी अकेले आते समय अचानक नाले में गिर कर घायल हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य रूप से अजय कुमार लाल, राघवेंद्र प्राताप सिंह, संतोष सिंह, रामानंद गुप्ता, वशिष्ठ मुनि चौबे, राजू यादव, शिव प्रसाद राय, राजेश शुक्ल, भानू प्रताप यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।   Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

पुलिस के साथ बैठे यातायात सलाहकार, सुझाए उपाय

 शहर में जाम की समस्या से पब्लिक को निजात दिलाने की कोशिश शुरू हो गई है। पुलिस यातायात सलाहकारों के साथ मिलकर जनता को जाम के झाम से मुक्ति दिलाएगी। आईजी के निर्देश पर रविवार को पुलिस लाइन में यातायात सलाहकारों के साथ मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मीटिंग में एसएसपी रामलाल वर्मा, एसपी सिटी हेमराज मीणा, एसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश द्विवेदी, सीओ कैंट अभय कुमार मिश्र, एसओ कैंट, एसओ शाहपुर और एसओ चौरीचौरा मौजूद रहे।

आईजी ने चिन्हित किए थे चार क्षेत्र

आईजी ने जाम की प्रॉब्लम दूर करने के लिए यातायात सलाहकार बनाने के निर्देश दिए थे। चौराहों के आसपास रहने वाले अच्छे लोगों को यातायात सलाहकार बनाकर उनकी मदद लेने का निर्देश पुलिस को दिया। पहले चरण में चौरीचौरा, गोलघर, रेलवे स्टेशन रोड, गिरधरगंज और असुरन मार्केट को शामिल किया गया। इन जगहों पर जाम की समस्या का समाधान होने पर फिर चार नए जगह को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी।

दुकान के बाहर नहीं होगा सामान

गोलघर दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर नहीं रखेंगे। अतिक्रमण हटाने वाली जगहों पर दोबारा इन्क्रोचमेंट हुआ तो उनकी जिम्मेदारी होगी। दुकानों के सामने दुकानदार और स्टॉफ का वाहन खड़ा करने के बजाय निर्धारित पार्किंग स्थलों में जमा कराने को कहा गया है। इससे ग्राहक आसानी से अपने वाहनों को दुकान के सामने खड़ी करके आराम से खरीदारी कर सकेंगे। स्कूली बसों के गोलघर में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाने और इंजीनियरिंग कॉलेज की बस को मेन रोड पर खड़ी करने को लेकर विचार हुआ। गिरधरगंज और असुरन चौक पर भी दुकान से बाहर सामान लगाने की मनाही की गई है।

स्टेशन रोड पर टूटेगी दीवार

स्टेशन रोड पर सड़क किनारे ठेले, खोमचे लगने से जाम की समस्या सामने आती है। जाम से निपटने के लिए उनको हटाया नहीं जाएगा। बल्कि यातायात सलाहकारों ने सुझाया है कि दोनों की ओर की दीवारों को तोड़ दिया जाएगा। नगर निगम की दीवार टूटने से इसके भीतर ठेले, खोमचे लगाने की अनुमति होगी। उसके आगे लाइन से आटो खड़े करने पर ट्रैफिक की प्रॉब्लम नहीं होगी। रेलवे स्टेशन रोड पर अवैध टेंपो स्टैंड को बंद कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी।   Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

लोडेड ट्रक के गुजरने से धंस गया पुल

कैम्पियरगंज से पनियरा परतावल रोड पर मोदीगंज के पास कलान नाले पर बना लोहवा पुल मंगलवार को एक ट्रक के गुजरने के दौरान धंस गया। सुबह एक लोडेड ट्रक पश्चिम तरफ से पुल पर चढ़ा। जैसे ट्रक पुल के बीच में पहुंचा पश्चिम तरफ से कलान नाले में धंसने लगा। पुल धीरे- धीरे करके धंसा जिससे ड्राइवर और चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं एक तरफ से पुल नदी में चले जाने के बाद भी ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

1878 में बना था पुल

कलान नाले का पानी नेपाल से आकर इसी रास्ते रोहिन नदी मे जाता है। इस पुल का निर्माण अंग्रेजों ने सन् 1878 में कराया गया था। 2007 में स्थानीय ठेकेदारों से इस पुल की मरम्मत कराई गई थी। करीब 137 वर्ष पुराने पुल की मरम्मत ठीक ढंग से नहीं होने के कारण पुल की यह स्थिति हुई। पनियरा, परतावल तथा बिहार तक जाने वाली लॉंग रूट की सभी गाडि़यां प्रति दिन आती जाती थी।

प्रभावित होगा कारोबार

इस पुल के टूटने से पनियरा, परतावल बिहार सहित क्षेत्रीय लोगों को आवा गमन में परेशानी होगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मोदीगंज में बहुत बड़ी सब्जी मंड़ी लगती है। यहां से नेपाल, बिहार, गोरखपुर, नौतनवां आदि जगहों व्यापारी आकर सब्जी खरीद कर ले जाते हैं। इस पुल के धंस जाने से मोदीगंज का बाजार प्रभावित होगा। Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

सात फेरों के बाद फफक पड़ा प्रेमी

बड़हलगंज थाना क्षेत्र के कोईलीखाल गांव के लोगों ने सोमवार को एक प्रेमी युगल की पकड़ कर शादी करा दी। युवक का अपने ननिहाल की एक लड़की से करीब दो वर्षो ने प्रेम संबंध था। वह अक्सर ननिहाल आता जाता रहता था। प्रेम संबंध को जानने के बाद दोनों परिवार के लोगों ने प्रेमियों को काफी समझाया था लेकिन उसके बाद भी उनका मिलना- जुलना जारी था। जिसको देखते हुए गांव के लोगों और दोनों परिवारों के बीच रविवार को पंचायत हुई। पंचायत में प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय लिया गया। गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह गांव के निकट स्थित करवल मंदिर में शादी करा दी।

पंचायत में हुआ शादी का निर्णय

गगहा एरिया के कुसमौरा बुजुर्ग गांव के सोनवरसा टोला निवासी युवक का अपने ननिहाल आने जाने के दौरान दो वर्ष पहले एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध हो गया था। जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे दोनों का मिलना जुलना भी बढ़ता गया। प्रेमी युगल समाज की बन्दिशों की परवाह न कर साथ जीने- मरने की कसमे खाने लगे। धीरे- धीरे ये बात गांव के लोगों का भी पता चल गई। युवक के ननिहाल पक्ष के लोगों ने दोनों को समझाया और न मिलने की हिदायत भी दी लेकिन प्रेमी युगल नहीं माने। दोनों जब भी मौका मिला एक दूसरे से मिलते थे। सोमवार को फिर दोनों परिवारों के बीच सुबह करवल देवी मन्दिर पर पंचायत हुई। जिसमें गांव के लोगों ने तत्काल मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया।

कोर्ट में करना चाहते थे शादी

पंचायत में तत्काल शादी कराने का निर्णय होने के बाद। लड़की पक्ष कोर्ट में शादी कराने पर अड़ा था। जबकि पंचायत मंदिर में गांव के लोगों के सामने शादी कराना चाह रही थी। कोर्ट में शादी न होने के कारण लड़की पक्ष शादी के दौरान वहां से उठकर चला गया।  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

साहब, अब तो जागो, खतरे में हैं मासूम

बीआरडी के बाल रोग विभाग के आईसीयू में ऑटोमेटिक सेक्शन मशीन एक सप्ताह से खराब है। इससे मासूमों की जान खतरे में है। पूर्वाचल के सबसे बड़े अस्पताल में संसाधनों की कमी से मासूमों की जिंदगी पर बन आई है। मासूमों की जान बचाने के लिए डॉक्टर रोजाना सात से आठ बार इसे मैनुअल चलाने को विवश हैं.

यह है मामला

वार्ड 100 बेड के आईसीयू में 12 मासूम वेंटिलेटर पर हैं। हर बेड के बगल में ऑटोमेटिक सेक्शन मशीन लगी है। बीते दस दिन से मशीन खराब पड़ी है। इसके कारण डॉक्टरों को मरीज की जान बचाने के लिए मैनुअल सेक्शन करना पड़ रहा है। इसके लिए मरीज को हर चार घंटे बाद वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया जाता है। मैनुअल सेक्शन का काम दो रेजिडेंट पांच से छह मिनट के अंदर कर देते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इससे अधिक देर होने पर मासूम की मौत हो सकती है।  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

अब नहीं जाएगी हाइवे पर हादसे में जान

नेशनल हाइवेज पर होने वाले हादसे पर लगाम लगाने के लिए नई पहल की जा रही है। इसके तहत केंद्र सरकार नई एंबुलेंस को लाने की तैयारी में है, जिसमें एक ही समय में चार पेशेंट्स को ले जाने की सुविधा होगी। साथ ही सीरियस पेशेंट्स को सेलाइन टेस्ट के साथ ही ईसीजी की सुविधा भी उसी एंबुलेंस में मुहैया कराई जाएगी। यह जानकारी सड़क, परिवहन, राजमार्ग व पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी। उन्होंने बताया कि बड़े एक्सीडेंट में कई लोग एक साथ गंभीर रूप से घायल होते हैं। वह समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते और रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है.

एक्सीडेंट प्रोन एरियाज में होगी तैनात

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एंबुलेंस में जहां चार पेशेंट्स को एक साथ ले जाने की सुविधा होगी, वहीं दूसरी ओर इसमें और भी कई बेहतर सुविधाएं मौजूद रहेंगी। एक्सीडेंट के दौरान सीरियस पेशेंट्स को वेंटिलेटर के साथ ही सेलाइन, ईसीजी की भी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। इतना ही नहीं इस एंबुलेंस की एक और खास बात यह है कि इसमें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए गए वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए भी सामान मौजूद रहेंगे। इसमें गाड़ी को काटने के सामान भी रहेंगे। इससे एक्सीडेंट के केसेज में फौरन ही रेस्क्यू प्रॉसेस शुरू की जा सकेगी। नितिन गडकरी ने बताया कि इन एंबुलेंस के लिए एक्सीडेंट प्रोन एरियाज को प्वाइंट आउट किया जाएगा और वहां उनकी तैनाती की जाएगी। इससे दुर्घटना के समय लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी.

व्यापारियों को ‘फ्लाइंग बोट’ की सौगात

गडकरी ने बताया कि अब तक इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के लिए अब तक रोड ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इससे सामान भेजने या मंगवाने में व्यापारियों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसका असर जनता की जेब पर भी पड़ता है। उन्हें सस्ते सामान की भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने हवा और पानी दोनों में ही चलने वाली बोट का प्रस्ताव बनाया है। इसका नाम फ्लाइंग बोट दिया है। इसका फायदा यह है कि इससे लोगों का सामान पानी के जरिए आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकेगा, जिसकी लागत रोड ट्रांसपोर्ट से कई गुना कम होगी.  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

भलुही में टीम ने जांची मिट्टी की उर्वरा शक्ति

भटहट ब्लॉक के भलुही गांव को इफको कंपनी ने अंगीकृत किया है। कंपनी की सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला गांव में पहुंची और मौके पर हीगांव के साठ किसानों के खेत की मिट्टी लेकर जांच की गई। इसके बाद रिपोर्ट के अनुसार किसानों को उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जानकारी दी गई.

खुश दिखे किसान

मृदा परीक्षण के उपप्रबन्धक इन्द्रजीत शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद श्रीवास्तव, संजय, एमसी सतीश यादव आदि की टीम मंगलवार को भलुही पहुंची। साथ ही एक बस थी जिसमें मिट्टी की उर्वरा शक्ति जांचने की व्यवस्था थी। मौके पर ही किसानों के खेतों से मिट्टी लेकर उसकी जांच की गई। किसान अच्छेलाल गुप्ता, शिवचन्द गुप्ता, दिलशेर अली, इम्तेयाज अली, नन्दलाल, नेबूलाल, पारसनाथ मिश्रा आदि किसानों के खेत की मिट्टी जांची गई। मृदा परीक्षण की टीम ने मिट्टी की जांच के बाद किसानों को जानकारी दी कि उनमें किन तत्वों की कमी है। उसकी भरपाई के लिए वे क्या करें। किसानों को बताया कि मिट्टी जांच के बाद उसमें उचित मात्रा में खाद का प्रयोग करें। खाद की अधिकता से भी मिट्टी का नुकसान होता है। साथ ही खेती की लागत भी बढ़ जाती है।  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

अगर आपने बढ़ाया है मान, तो अब होगा सम्मान

यूपी, सीबीएसई और सीआईएसई बोर्ड में परचम लहराने वाले होनहारों के लिए अच्छी खबर है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम में कामयाबी का परचम लहराकर अपने मां- बाप, स्कूल और शहर का नाम बढ़ाने वाले होनहारों को आई नेक्स्ट सम्मानित करेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो चुकी है। स्टूडेंट्स वर्किंग डेज में आई नेक्स्ट ऑफिस पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस इवेंट का टाइटल स्पॉसंर मोमेंटम कोचिंग है.

फ्री ऑफ कॉस्ट होगा रजिस्ट्रेशन

आई नेक्स्ट की ओर से दिए जाने वाले इस अवार्ड को पाने के लिए स्टूडेंट्स को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। रजिस्ट्रेशन की राह को आसान करने के लिए आई नेक्स्ट ने न तो इसके लिए कोई फीस तय की है और न ही कोई फॉर्म भरने का ही झंझट है। इसमें आप सुबह 11 बजे से 5 बजे के बीच आई नेक्स्ट ऑफिस पहुंचकर फ्री ऑफ कॉस्ट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी आई नेक्स्ट ऑफिस में जमा करनी होगी। इसके बाद मेरिट बेस पर होनहारों का सेलेक्शन किया जाएगा.

हाईस्कूल में लॉटरी के थ्रू ड्रा

यूपी और सीबीएसई दोनों ही बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को ग्रेड दिया जाता है। ग्रेडिंग सिस्टम होने की वजह से स्टूडेंट्स की भीड़ में से लकी विनर्स का सेलेक्शन लकी ड्रॉ के थ्रू किया जाएगा। 10 सीजीपीए हासिल करने वाले सभी स्टूडेंट्स इस अवार्ड के लिए एलिजिबल हैं।  View more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/