आजमगढ़ से शहर आए एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़ कर चोरों ने 55 हजार रुपये और दो मोबाइल उड़ा दिए। घटना दारागंज क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर में तब हुई जब कार मालिक एक होटल में खाना खा रहे थे। दारागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
कुछ ही समय में कर गए कारनामा
आजमगढ़ के बजुआपुर निवासी दान बहादुर सिंह पुत्र राम अवतार सोमवार को किसी काम से शहर आए। काम खत्म होने के बाद वह अपनी कार से दारागंज इलाके में पहुंचे। वहां एक होटल के सामने कार खड़ी कर वे अंदर खाना खाने चले गए। खाना खाकर लौटे तो देखा कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ है। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि अंदर रखे बैग से 55 हजार रुपए और दो मोबाइल गायब हैं। उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।
Source: InextLive Jagran