अगले साल यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए ऑनलाइन एग्जाम सेंटर्स के निर्धारण में डीएम व कमिश्नर की निगरानी में होंगे. सेंटर तय करने में डीएम व कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित कमेटी से मंजूरी ली जाएगी. बोर्ड इसके लिए साफ्टवेयर से एग्जाम सेंटर्स का निर्धारण ऑनलाइन तय कर जिला स्तरीय कमेटी को भेजेगा. वहां से फाइनल लिस्ट मंडल स्तर पर कमिश्नर अध्यक्षता में गठित कमेटी के पास भेजी जाएगी. यहां से तय की गई लिस्ट ही यूपी बोर्ड को भेजी जाएगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एग्जाम सेंटर्स की नई नीति निर्धारण का प्रस्ताव मुख्य सचिव को भेजा है.

पुराने नियम में किया था बदलाव

अभी तक यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर्स का निर्धारण जिला स्तरीय कमेटी करती है.  http://inextlive.jagran.com/exam-center-is-not-easy-in-up-board-92978

Source: Lucknow News and Lucknow Newspaper

Leave a comment